Saturday, December 21, 2024
Homeआंदोलनप्रतिभा को सम्मान देने से बढ़ता है हौसला : डा. मानव

प्रतिभा को सम्मान देने से बढ़ता है हौसला : डा. मानव

हिलसा ( नालंदा ) शहर के सर्किल प्वाइंट के प्रांगण में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर दर्जनों वैसे प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया जिन्होंने केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर स्थान हासिल किए थे . इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , पैक्स अध्यक्ष सोनू सिंह एवं मुखिया अंजलि कुमारी के साथ साथ निदेशक मिथुन चक्रवर्ती ने सभी सफल छात्र छात्राओं की हौसला आफ़जाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . संस्थान के निदेशक श्री मिथुन ने बताया कि सामान्य ज्ञान विषय में अव्वल स्थान लाने वालों को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जा रहा है.प्रतिभा को सम्मान देने से बढ़ता है हौसला : डा. मानव

इस अवसर पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं . अगर छात्र जीवन से ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ साथ सामाजिक सोंच पैदा किया जाए तो यही विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे . मौक़े पर सोनू सिंह एवं अंजलि कुमारी आदि ने कहा कि संस्थान की शुरूआत से ही विद्यार्थियों के अंदर सामान्य ज्ञान एवं रिजनिंग विषय की महत्ता के साथ सामाजिक सोंच के प्रति जो चेतना पैदा करने का कार्य किया जा रहा है वह सचमुच अनुकरणीय और काविले तारीफ़ है . उक्त समारोह में वक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया .इस अवसर पर मिथुन चक्रवर्ती के अलावा सत्यम कुमार, मधुसूदन कुमार , नीरज कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments