Saturday, December 21, 2024
Homeक्राइमइनका भी नाम कई फैशा मे दर्ज है एवं किमनल लोगों का...

इनका भी नाम कई फैशा मे दर्ज है एवं किमनल लोगों का सलाहकार है।

ब्रहगाव जो कि हमारे ही गाँव के है इनका भी नाम कई फैशा मे दर्ज है एवं किमनल लोगों का सलाहकार है। इनके अलावे रावोश कुमार के साले 5 अज्ञात लोग सामिल थे जिनके बारे में यहीं लोग बता सकते हैं।

मैं सपना कुमारी पिता स्व० दिलीप कुमार सिंह ग्राम+पोष्ट- ब्रहगाव थाना- इस्लामपुर जिला- नालन्दा की निवासी हूँ। महोदय से निवेदन पूर्वक कहना है किं दिनांक 28.12.2022 रात्री 8 बजे के आस पास राकेश कुमार (चचेरा भाई) पिता स्व० चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा बुलाये गये शराब के नशे में कुछ लोग हमारे घर पर चढकर गाली गलौज करना शुरू कर दिये घर में कोई पुरुष नहीं होने के कारण जब हमारे चचेरी भाभी गुडिया देवी पति- राजेश सिंह कारण पुछने गई तो उनके साथ जबरदस्ती करने लगे एवं खिंचकर साथ ले जाने कि कोशिश करने लगे उसी बचाव के कम में गले से सोने कि चैन एवं हाथ से मोबाइल छिन लिया।

जिसका न० (9080278588) है, ये न०. गुड़िया देवी के नाम से है, जब मैं आई तो लोग मुझे उठाकर साथ ले जाने एवं जान से मारने कि धमकी देने लगे जिसका voice recording मेरे पास है, ये सभी कुख्यात अपराधी है जिन पर कई थानों में हत्या, डकैती, रंगदारी वसूलने एवं अपहरण के कई मामले दर्ज हैं। जिनका नाम- 1. मुन्ना सिंह पिता स्व० जयमंगल सिंह, ग्राम- हरबस बिघा पोष्ट बहगायों थाना ईस्लामपुर का निवासी एवं ढेकवाहा पंचायत के वर्तमान मुखिया का पति है जिनका बिहार काइम में अहम भूमिका रहा है एवं ईस्लामपुर थाना में इनके नाम पर कई F.IR दर्ज है। 2. जितेन्द्र शर्मा उर्फ कल्लू पिता स्वयं भूवनेश्वर शर्मा
अंतः श्रीमान सेवेक इन लोगों पर उचित कार्यवाई करते हुए हमारे पूरे परिवार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments