हिलसा में जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, आइकॉन डा. मानव रहे शामिल !
हिलसा ( नालंदा ) आगामी एक जून को नालंदा में होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान तेज कर दिया गया है . मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को बीपीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में जीविका दीदियों के द्वारा प्रखंड के कोरावाँ , सोहरापुर एवं ज़ुनियार मीना बाज़ार में जागरुकता रैली निकाली गयी जिसे आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने रवाना किया . उक्त रैली में विभिन्न तरह के बैनर, तख़्तियाँ एवं पोस्टर लेकर जीविका दीदियों ने वोटरों को जागरुक किया तथा पहले मतदान , फिर जलपान जैसे नारे लगाकर आम जन को प्रेरित किया . विभिन्न पंचायतों में इस जागरुकता रैली को स्वीप के ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव एवं बीपीएम राजेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया . इस मौक़े पर मानव ने कहा क़ि मतदाता जब तक जागरुक नहीं होंगे तब तक देश का असली विकास सम्भव नहीं हैं . लोग वोटिंग में आनाक़ानी करते हैं ऐसे में उन्हें जागरुक करना बहुत ज़रूरी है . बच्चे अपने अपने अभिभावकों को भी मतदान के दिन बूथ पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे . रैली कई गलियों एवं मीना बाज़ार मुख्य मार्ग होते हुए जीविका कार्यालय पहुँची जहां संकल्प सभा का आयोजन किया गया