Sunday, July 6, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

स्थानीय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में कार पर सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गया। जबकि अस्पताल जाते समय एक की मौत हो गई। टक्कर उतना जबरदस्त था की कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतक की पहचान पटना जिला पटना शहर निवासी अनिल कुमार सिन्हा के रूप में किया गया है। जबकि घायल की पहचान अवधेश कुमार सिंह, इनकी पत्नी नीतू कुमारी व नीरज कुमार मिश्रा के रूप में किया गया है. सभी पटना के निवासी है। चारों कार से शेखोपुरसराय में रैपिड बाजार मॉल का उद्घाटन में गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान बिंद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के समीप कार सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा में जाकर टकराया. जिसके बाद चारों बुरी तरह से जख्मी हो गए।

सदर अस्पताल लाने के क्रम में एक कि मौत हो गईं। जबकि तीन कि हालात नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल तीनों का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में ही चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार को अल्लीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया. जिसके कारण कार रोड पर खड़ी हाइवा से जा टकराया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया की हाइवा व कार को जब्त कर थाने लाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments