बिहारशरीफ – कोरोना के तीसरे लहर की बढ़ते संभावना को देखते हुए राज्य में भी स्वस्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। विदेश के साथ-साथ दक्षिणी बिहार से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि बाहर से आने वाले लोगों को जिला में प्रवेश करने के साथ ही उसकी जांच की जाय और 14 दिन तक क्वारेंटाईन किया जा सके। राज्य रूवास्थ समिति द्वारा जिले के 59 लोगो की सूची जारी की गई है जो विदेश से आए हैं। उनलोगों को ट्रैक करने के लिए पास्पोर्ट नम्बर, नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर के साथ सभी एमओआईसी को सूची उपलब्ध करा दी गई है। सीएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना के थर्ड जेंडर मिलना शुरू हो गया है। इसलिए बिहार के सभी जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। ताकि शुरूआती दौर में ही बाहर से आने वाले लोगो को ट्रैक करते हुए उसपर निगरानी रखा जाय। कहीं से भी किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए, इसके लिए सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावे वैक्सिनेशन के साथ-साथ सैम्पल जांच को भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
59 लोगों की भेजी गई सूची, 42 का किया गया ट्रैक सीएस ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों का ट्रैक का सैम्पल जांच किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 59 लोगों की सूची भेजी गई है जिसमें जिला स्तर से 42 लोगों को ट्रैक कर लिया गया है।
6 लोग स्थाई पता पर नहीं है। शेष का ट्रैक किया जा रहा है। जो लोग स्थाई पता पर नहीं हैं उनके बारे में स्थानीय लोगों से संपर्क कर जानकारी लेने का निर्देश संबंधित प्रखंड के अधिकारी को दे दिया गया है। एन्टीजेन रिपोर्ट निगेटिव, आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार उन्होंने कहा कि 59 लोगों में 42 लोगों को ट्रैक करते हुए सैम्पल जांच कर लिया गया है। एन्टीजेन जांच में सभी लोगोे का रिपोर्ट निगेटिव आया है और आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। इस कारण उन लोगो को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाईन रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावे दक्षिण बिहार से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखने के लिए आशा और आंगनबाड़ी को अलर्ट मूड में रहने क निर्देश दिया गया है। क्योंकि बाहर से आने वाले लोगोे की सही जानकारी आशा व आगनबाड़ी कार्यकर्ताआें के माध्यम से ही मिलेगी। सबसे ज्यादा बिहारशरीफ प्रखंड के लोग शामिल मिली जानकारी के मुताबकि विदेश से आने वाले 59 लोगों में सबसे ज्यादा बिहारशरीफ प्रखंड के 22 लोग शामिल है। इसके अलावे राजगीर से 20, इस्लामपुर से 6, सिलाव से 4, नुरसराय से 2 और रहुई, अस्थावां, बिंद, करायपरसुराय एवं हरनौत से एक-एक लोग शामिल हैं।