स्थानीय आईएमए सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आई एम ए बिहार शरीफ के द्वारा चिकित्सकों का स्वास्थ्य जाँच किया गया जिसमें लगभग 80 चिकित्सकों का ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर एवं बी0 एम0आई0 जांच किया गया। लगभग 15 चिकित्सकों को उच्च रक्तचाप और 10 चिकित्सकों का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ पाया गया। बी0 एम0 आई0 लगभग 30 चिकित्सकों का बढ़ा हुआ पाया गया परियोजना निदेशक डॉ इंद्रजीत कुमार एवं डॉ विजय कुमार ने चिकित्सक मित्रों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी – यथा अपने नियमित भोजन में नमक, चीनी व तेल की कम मात्रा का उपयोग करें,नियमित शारीरिक वयायाम करें, जिसमे योग , कसरत तथा सुबह टहलना शामिल है।आईएमए अध्यक्ष डॉ जवाहर लाल ने सभी सदस्यों को नियमित स्वास्थ्य जाँच कराते रहने की सलाह दी। सचिव डॉ अजय कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ ) ने कहा कि इस वर्ष का विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय- सभी के लिए स्वस्थ दुनिया का निर्माण करना है। इसी संदर्भ में चिकित्सकों का स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया।
भविष्य में सामान्य लोंगों के लिए भी इस प्रकार का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। कोरोना वैष्विक महामारी की लड़ाई में हमलोंगो को कॉवैक्सिन और कोविशिल्ड टिका रूपी हथियार उपलब्ध है। सरकार के निर्देशानुसार ये टिका 45 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को ले लेना चाहिये जिससे कि जल्द से जल्द देश में हर्ड इम्युनिटी का निर्माण हो सके और कोरोना पर मनुष्य की जीत हो पाए। जब तक ये संभव न हो पाए तब तक मास्क , नियमित हाथों की सफाई एवं दो गज की दूरी बनाए रखें।