Monday, December 23, 2024
Homeकोरोनारोटरी क्लब के द्वारा राजगीर थाना परिसर में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित

रोटरी क्लब के द्वारा राजगीर थाना परिसर में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित

रोटरी क्लब राजगीर के द्वारा रविवार को राजगीर थाना परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का उदघाटन लाइन डीएसपी राजू कुमार एवँ राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। रोटरी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जाँच में राजगीर थाना में कार्यरत लोगो के अलावे स्थानीय लोगो ने भी स्वास्थ्य जांच कराएं। स्वास्थ्य जांच में सुगर, ब्लड सुगर,बीपी,वजन,ऑक्सीजन लेवल, प्लस रेट आदि की जांच की गई। लाइन डीएसपी राजू कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब लगातार जनसेवा के कार्य करती है। ऐसे जनहित के सामाजिक कार्यो से ही मानवता बची हुई है।रोटरी क्लब के द्वारा राजगीर थाना परिसर में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित

इस अवसर पर सुपसिद्ध चिकित्सक डॉ विमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आम इंसान को मेडिकल चेकअप हमेशा करवाते रहना चाहिए।नियमित चेकअप से शरीर की बीमारियों का पता चलता है और इंसान के बीमार होने के पहले ही उसका उचित ईलाज संभव हो जाता है। रोटेरियन कैलाश नाथ झा ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी चौबीस घँटे सेवम में लगे रहते है ऐसे में उनका पूरी तरह स्वस्थ होना आवश्यक होता है।जनसेवा के तहत पुलिस पदाधिकारियों के सेवार्थ ही राजगीर थाना परिसर में कैम्प का आयोजन किया गया है। राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के सेवार्थ स्वास्थ्य जांच सेवा के लिए रोटरी क्लब बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा पुलिसकर्मी ड्यूटी करते करते अपने इलाज के प्रति लापरवाह हो जाते हैं लेकिन ऐसे शिविर से समय रहते स्वास्थ्य जांच होना बहुत बड़ी सेवा है। शिविर में रोटेरियन अमित कुमार, प्रदुमन कुमार, जितेंद्र कुमार ,संजय कुमार, गिरिजा नन्दन पांडे, डॉ अमित गुप्ता,संजय कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

रोटरी क्लब के द्वारा राजगीर थाना परिसर में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित  रोटरी क्लब के द्वारा राजगीर थाना परिसर में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments