बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने शराबबंदी के मुद्दे पर भाजपा पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब के मामले पर भाजपा कोरी राजनीति कर रही है। इनकी मंशा है कि शराबबंदी समाप्त हो और महिलाओं पर अत्याचार बढे,इसीलिए भाजपा के एक बड़े नेता ने मांग की है कि शराबबंदी कानून को शिथिल कर देना चाहिए और इसके तहत गिरफ्तार हुए लोगों को छोड़ दिया जाए,
यदि ऐसी मांगे मान ली जाएं तो शराबबंदी कानून का मतलब क्या रहा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो नेता यह बातें बोल रहे हैं वह इसके लिए अधिकृत भी नहीं हैं, उन्हें भाजपा के MLA और एमएलसी से लिखवा कर सरकार को देना चाहिए। हजारों करोड़ रु की कुर्बानी देकर बिहार सरकार ने शराबबंदी लागू की है. भाजपा जान ले कि शराबबंदी के खिलाफ उनकी साजिश कभी कामयाब नहीं होने वाली. जनता सब देख रही है।