पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने में सबसे बड़ी भूमिका वृक्षारोपन अभियान की है . पौधे हमारे जीवन में हरियाली और ख़ुशहाली दोनो लाते हैं इसलिए हर आदमी को कम से कम पाँच पौधे हर साल लगाने होंगे . उक्त बातें समाजसेवी सह ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने शनिवार को एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुए कही . स्थानीय एसयू कॉलेज के कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय कर्मियों के अलावा एनसीसी से जुड़े विद्यार्थी भी शामिल थे .
बैंक के अधिकारियों ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण समेत कई तरह की सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर बैंक के कर्मी देश सेवा जैसे कार्य में जुटे हैं . इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय, पटेल कॉलेज, लालसी विगहा नहर के पास दर्जनों महोगनी, सागवान, शीशम आदि पौधे लगाए जा रहे हैं . पौधरोपण के साथ जागरुकता अभियान भी चलाया गया जिसमें “ पेंड पौधा लगाना है, मानव जीवन बचाना है जैसे कई नारे लगाए गए . इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डा. परमानंद पंडित , अरविंद कुमार, एचडीएफसी बैंक के अधिकारी प्रशांत तिवारी, उत्तीर्ण कुमार, रमाशंकर कुमार, धीरज कुमार, मधुसूदन कुमार, डा. राजीव कुमार, रौशन कुमार, पूजा कुमारी, सुजीत कुमार, गुड्डू कुमार समेत कई छात्र छात्राएँ मौजूद थे .