राजगीर – पर्यटन नगरी राजगीर के अंतराष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर मे अखिल भारतीय पान महासंघ के द्वारा हाँको रथ हम पान हैं एक पान आंदोलन के तहत रैली व जन सभा का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण ताती व जिला युवा अध्यक्ष रमेश पान ने दी। राजगीर मे आयोजित होने बाले इस महारैली मे पान समाज के लोग सपरिवार भाग लेंगे । मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि नालंदा , नवादा,शेखपुरा एवं गया जिला सहित बिहार के अन्य जिले से भी पान समाज के लोगो का आगमन होगा। उन्होंने कहा की अधिकार की लड़ाई में निमंत्रण नहीं दी जाती है जिनका जमीर जिंदा होता है वह खुद आते हैं अपने समाज का जीवन अंधकारमय् हो गया है 1950 से हमलोग आरक्षित श्रेणी मे थे लेकिन भारत सरकार के गलती के कारण आज तक हमलोग का आरक्षण छिना गया उसे वापस लाना है तो राजगीर जरूर आए। इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता का आगमन हो रहा है उनके साथ मे पान समाज के कई दिग्ज्ज नेता इस कार्यक्रम मे समील हो रहे हैं।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -