Tuesday, July 1, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

ज्ञान बिंदु एजुकेशन शिवाजीनगर, बिहार शरीफ का तृतीय वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों एवं नाट्य प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ |

ज्ञान बिंदु एजुकेशन का तृतीय वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों एवं नाट्य प्रस्तुति

ज्ञान बिंदु एजुकेशन शिवाजीनगर, बिहार शरीफ का तृतीय वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों एवं नाट्य प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ | इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार प्रसाद सिन्हा, संरक्षिका श्रीमती रेखा भारती,प्रो. केडी मिश्रा, प्रो. रागिनी सिन्हा एवं विद्यालय के निदेशक अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया |इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा करते हुए पुष्प-गुच्छ अंग-वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया | भारत मानस ने कहा कि इस विद्यालय के निदेशक अमित कुमार उच्च शिक्षा प्राप्त नवयुवा हैं,इनमें कुछ नया कर दिखाने का जोश एवं जुनून दोनों है | यह विद्यालय बच्चों में बहुआयामी प्रतिभा के विकास हेतु समर्पित है एवं शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है |डॉ शिवकुमार प्रसाद सिन्हा ने कहा कि अभिभावकों द्वारा प्रदत साधारण शुल्क से यह विद्यालय अपनी पूरी व्यवस्था को चलकर विद्यालय के बच्चों का भविष्य पूरी तन्मयता से गढ़ रहा है भविष्य में यहां के बच्चे देश दुनिया में अपने माता-पिता के साथ गुरु का नाम रौशन करेंगे | प्रो. केडी मिश्रा एवं प्रो. रागिनी सिन्हा ने संयुक्त रूप से विद्यालय के निदेशक को बच्चों की शिक्षा के साथ सांस्कृतिक संपन्नता प्रदान करने के लिए काफी सराहा |

विद्यालय के बच्चों ने बाल विवाह,सोशल मीडिया का कहर,,कुछ नहीं मुश्किल,अनपढ़ नेता, किसान की दुख भरी गाथा, भ्रष्टाचार उन्मूलन,इत्यादि विषयों पर सफल नाट्य मंचन किया | साथ ही रंगारंग प्रस्तुति में फैशन शो,गरीबों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए “हम हैं गरीब हमको रोटी कौन खिलाएगा”, झुमका दिलाऊंगा, कोका-कोला,ढोलना,बड़ी मुश्किल,नागिन डांस, गणपति बप्पा,बिना पायल बजे घुंघरू,ओम साईं राम, छोटा बच्चा जान के,दिल दीवाना कहता है कि प्यार कर,लागेलू मैया दुल्हनिया, मेरे पिया गए रंगून,मैंने पायल है छनकाई, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, इत्यादि संगीत व नृत्य से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया एवं अपने प्रतिभा की झलक भी दिखलाई

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट भागीदारी देने वाले बच्चों में अमन कुमार,अमन राज,पियूष,आयुष,अंकित, सुमन,पवन,शिव,अमन,रवि शंकर,ऋषिकांत,ऋतुराज, खुशी,राजवीर,शिवा,सुहानी,स्नेहा भारती,स्नेहा कुमारी, देवराज,दीप्ति,अभिषेक, प्रियांशु,गोलू,सूरज,लूपी कुमारी,अंजली भारती,अंशु दिव्या भारती,संस्कार कुमार, प्रिंस राज,नितिन रंजन, अवनि कुमारी,आयुष राज,अर्पणा,आराध्या,अनन्या, परी,पायल,सिम्मी, माधवी,दिवाकर,दीपा भारती,जानवी कपूर,सुहानी भारती,रौशनी कुमारी,पंकज राज,अंकुश,अमन, शानवी श्रेया,रागिनी,आरती,रूपाली,सुचित कुमार,संजना कुमारी, शिवानी,अमन,गौरी, गौतम,अमित,अभ्या सिन्हा, काजल,रॉकी लाल,सुहानी,नंदिनी,संजुली, मोनिका,अरविंद,इत्यादि को विद्यालय प्रशासन द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |
इस अवसर पर ज्ञान बिंदु एजुकेशन के निदेशक अमित कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों को विद्यालय को अपनी उपस्थिति एवं आशीर्वचन से सिंचित करने के लिए हार्दिक नमन करते हुए धन्यवाद व्यापित किया एवं अपने अनन्य सहयोगी शिक्षक- व शिक्षिका अंशिका सन्नो,फलक प्रवीण,मारिया प्रवीण,सुजीत कुमार एवं राहुल कुमार को वेस्ट टीचर ओनर अवार्ड से सम्मानित किया | इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से चार-चांद लगाने के लिए श्री शिवजी मिश्रा,अरुण कुमार अधिवक्ता,गंगासागर प्रसाद सिन्हा, प्रभाकर सिन्हा, अभिषेक कुमार,निशीकांत कुमार,गौतम कुमार,खुशबू कुमारी,अभय आनंद,प्रभात रंजन,सनी कुमार एवं आनंद प्रकाश के साथ अभिभावकों को विशेष आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments