बिहारशरीफ:’-नालन्दा जिला के गिरियक प्रखंड के दुर्गापुर और भादाय गांव में गृहप्रवेश और छेका अखिल भारतीय रविदास धर्म के विधि से समन्न किया गया। यह विधि अखिल भारतीय रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम साहेब द्वारा संपन्न किया गया दुर्गापुर गांव में सेवानिवृत्ति सोहनलाल सुधाकर सेवा निर्वित इंस्पेक्टर के यहाॅ गृह प्रवेश गौतम बुद्ध,संत रविदास,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष संपन्न किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी ने कहा कि रविदसिय धर्म से करायेंगे। इस मौके पर राजगीर कबीर मठ के अध्यक्ष बलराम साहेब,महंत विजय साहेब,शांति देवी,प्राइवेट बजाज कंपनी के ऋषि कुमार कोऑपरेटिव बैंक के रवि कुमार सुपुत्र एवं प्रीति कुमारी सीडीपीओ वारसलीगंज रोजी कुमारी शिक्षिका मिडिल स्कूल देवधा आदि लोग उपस्थित थे।
भादाय गांव में होरिल दास के सुपुत्र गुड्डू कुमार राजगीर प्रखंड के छबीलापुर गांव के निवासी भूषण दास के सुपुत्री ज्योति कुमारी के साथ छेका अखिल भारतीय रविदसिय धर्म के जिलाध्यक्ष बलराम साहेब के द्वारा रविदसिया धर्म से संत रविदास के चित्र के समक्ष समन्न किया गया।
इस कार्यक्रम की संत रविदास एवं कबीर दास की वाणी से आरंभ की गई एवं संत रविदास एवं कबीर दास के वाणी से अंत भी की गई। इन दो जगहों पर अन्न का प्रयोग नहीं किया गया।अन्न के जगह पर फूल का उपयोग किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी महंथ मुन्नी साहेब पक्ष:-प्रमोद दास अखिलेश दास सोना देवी मारो देवी विजय दास कन्या पक्ष:- सुजीत दास भूषण दास उदय दास सुनील दास मनोज दास नीतीश कुमार सनी कुमार गोलू कुमार प्रेम कुमार विवेक कुमार विशाल कुमार चंद्रमणि दास आदि सैकडों महिला-पुरुष उपस्थित हुए।