Saturday, September 21, 2024
Homeउद्घाटनलायंस क्लब ऑफ नालंदा के चार्टर क्लब का हुआ भव्य इंस्टालेशन।

लायंस क्लब ऑफ नालंदा के चार्टर क्लब का हुआ भव्य इंस्टालेशन।

आज बिहारशरीफ शहर के होटल एलिट गार्डन सभागार में लायंस क्लब ऑफ नालंदा का इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज सेवा और समाज कल्याण मे बढ़ता हुआ एक और कदम बढ़ाते हुए लियो क्लब ऑफ बिहारशरीफ अब अपग्रेड होकर लायंस क्लब ऑफ नालंदा बना। कार्यक्रम की शुरूआत आए हुए अथिति लायंस डॉक्टर नंदा गर्ग, रामकृष्ण परहमहंस, लायंस नम्रता सिंह, लायंस संजय अवस्थी, लायंस सपना सिंह, लायंस डॉक्टर श्याम बिहारी लायंस रंजोय राय और लायंस अतुल रस्तोगी दारा दीप प्रज्ज्वलित कर के क्लब के इंस्टालेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। लायंस क्लब ऑफ नालंदा के सभी नए सदस्यों को नियमता पूर्वक सदस्यता शपथ ग्रहण करवाया गया। और सभी सदस्यों को उनके कार्यभार सौंपा गया। लायंस क्लब ऑफ नालंदा के अध्यक्ष बने लायंस अक्षय रस्तोगी, सचिव हिरदय कुमार, कोषाध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता। कार्यक्रम में लायंस क्लब नालंदा के द्वारा आगामी समय में होने वाले प्रोजेक्ट के बारे में अध्यक्ष अक्षय रस्तोगी ने बताया कि हमारे द्वारा पहला कार्य है वृक्षा रोपण। विगत वर्षो से हम जिस ऑक्सीजन के लिए दिन रात लोगों को मरते हुए देखा है उसे रोकना है हमारे पास इतनी कैपेसिटी नही है ना ही आर्थिक सहयोग की ऑक्सीजन प्लांट लगा सके लेकिन वृक्षां रोपण कर के हम एसा ऑक्सीजन प्लांट लगा सकते है जो एक दो दिन नही जिंदगी भर लोगो को ऑक्सीजन देगी प्रयावरण को स्वच्छ रखेगी। ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। दुसरा कार्य फर्स्ट एड सैंटर का शुभारंभ करना जिससे रोजाना जो घटनाएं होती है

लायंस क्लब ऑफ नालंदा के चार्टर क्लब का हुआ भव्य इंस्टालेशन।

उसमे कई ऐसे लोग भी होते हैं जिनके पास एक पैन किलर लेने के लिए भी पैसे नही होते हैं उनके लिए खोला जाएगा फर्स्ट एड सैंटर। तीसरा कार्य चेरिटेबल क्लिनिक जहां गरीब असहाय लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसी कार्य में लगातार हमलोग स्वास्थ संबंधित जांच का शिविर का भी आयोजन करेंगे। चौथा कार्य बढते ट्रेफिक समस्याओं को लेकर लोगो को ट्रेफिक के नियम और इससे फायदे और नुकसान से जुड़ी बातों को लेकर रोड सेफ्टी जागरुकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। पांचवा कार्य हमारा पृथ्वि और जीवन की सबसे अनमोल चीज जल बचाव को लेकर कार्य करेगे जिससे पानी का खर्च पर्यप्त तरीके से हो सके। आखरी कार्य जो होगा वो होगा हमारा महिलाओं के विकास और कल्याण को लेकर जिसमे हम महीला रोजगार बढ़ाने को लेकर मिशन गरिमा की शुरुआत करेंगे जिसके तहत जरूत्रतमंद असहाय महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा महिलाओं को स्वालंबी बनाने में मदद किया जाएगा। जिससे किसी भी बाप को उसकी बेटी किसी भी पति को उसकी पत्नि किसी भी भाई को उसकी बहन बोझ ना लगे इसको लेकर गरिमा प्रोजेक्ट के तहत कई कार्य किए जाएगा जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी का मान बढ़ाओ बेटियो को गर्भ से नही बल्कि गंदी सोच से दूर भगाओ इस सोच के साथ हम सब चलेंगे। कार्यक्रम में लायंस रवि किशोर वर्णवाल, लायंस सुमन सागर, लायंस दीपांकर, लायंस सनी दयाल, लायंस विशाल रंजन, लायंस मनीष कुमार गुप्ता, लाइन विष्णु प्रकाश, लायंस राहुल कांत, लायंस डॉक्टर सुबीर कुमार, लायंस संदीप कुमार, लायंस दिवाकर कुमार सिंह, लायंस डा अभिषेक कुमार, लाइन धनंजय कुमार गोस्वामी, लायंस विवेक कुमार, लायंस रोहित कुमार, लाइन सुशील कुमार, लाइन डा धीरेंद्र नारायण सिन्हा, लाइन रवि कुमार, लाइन अमरेश कुमार, लाइन राज कमल प्रसाद, लाइन सुशील कुमार, लाइन जितेंद्र कुमार सिंह, लाइन संजय कुमार, लाइन मोहमद कजाफी नजीम, लाइन चंद्रकांत, लाइन डा राजीव रंजन लाइन डा विरमाणी कुमार, लाइन अजीत कुमार, लाइन दिलीप कुमार समेट सैकड़ो अथिति मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments