बच्चों को स्कूल किट देकर हौसला बढ़ाने अभिभावकों को मदद विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है । पुरुषोत्तम कुमार।। गूंज का कार्य विद्यालय में स्कूल किट देकर बच्चों को उपस्थिति बढ़ाने में सहायक है पुरुषोत्तम कुमार। रहुई प्रखण्ड अंतर्गत पतासंग प्राथमिक विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने हेतु बच्चों को स्कूल किट देकर हौसला बढ़ाने हेतु अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में अरुण उपाध्याय जी के निर्देश में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के सहयोग से शिक्षक एवं शिक्षिका के उपस्थिति में बच्चों को स्कूल किट देकर विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने हेतु कार्य क्रम किया गया।
पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज हमारे अभिभावकों को रोजगार के अभाव में अपने बच्चों को समय से पठन पाठन सामग्री देने में सक्षम नहीं है दो वक्त रोटी के जूगाड़ में ग्रामीण क्षेत्रों में कठिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है ईसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय नालंदा द्वारा बच्चों को स्कूल किट देकर हौसला बढ़ाया जा रहा है और अभिभावकों को आर्थिक मदद करता है। यह कार्यक्रम हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के माध्यम से लोगों को उत्साहित करने हेतु सामग्री किट देकर सम्मानित किया जा रहा है। बच्चों को स्कूल किट में बैग कापी कलम पेंसिल साबुन कंघी नीलकटर डराईग कापी कलर पेंसिल के साथ अन्य सामग्री दी गई है गौरतलब है कि गूंज संस्था देश राज्य हित में कार्य कर रही है।
अपने पुर्वजों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने हेतु छोटे छोटे पहलुओं पर विचार कर समाजिक कार्यों में श्रमदान किया जा रहा है। इसके अलावा समाज हित में सभी पहलुओं पर गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है लोगों को उत्साहित करने एवं श्रमदान का बढ़ावा देने में हमेशा संस्था तात्पर्य है। प्राथमिक विद्यालय पतासंग के प्रभारी मोहम्मद इजाज अशगर ने बताया कि आज हम सब विद्यालय कर्मी गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी और अरुण उपाध्याय जी के साथ मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी का शुक्रगुजार हूं कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे के बीच स्कूल किट देकर हौसला बढ़ाने ही नहीं बल्कि बच्चों को रंगोली प्रतियोगिता के साथ रोड सेफ्टी पर चर्चा कि गई यह गूंज का कार्य सराहनीय है। शिक्षक राजेश कुमार शिक्षिका संगीता सिन्हा बिक्की कुमार महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड प्रतिनिधि पर गौतम कुमार के अलावा स्कूल के सैकड़ों बच्चे शामिल थे।
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए दिया सामग्री किट देखकर बच्चे हुए प्रसन्न। रहुई प्रखण्ड अंतर्गत पतासंग आंगनबाड़ी केंद्र में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के सहयोग से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के नेतृत्व में बच्चों को किट वितरण किया गया इसके अलावा व्हील चेयर खेल सामग्री देख कर बच्चे हुए प्रसन्न ईस कार्य क्रम में शामिल धनंजय कुमार बिक्की कुमार गौतम कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे।