Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़संपूर्ण बिहार में होगा सद्भावना संदेश यात्रा-समाजसेवी दीपक कुमार

संपूर्ण बिहार में होगा सद्भावना संदेश यात्रा-समाजसेवी दीपक कुमार

समाज में शांति ,सद्भावना एवं भाईचारे का पैगाम लेकर नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड निवासी और जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार संपूर्ण बिहार के 38 जिलों में सद्भावना संदेश यात्रा के माध्यम से मानवता का पैगाम देगे।
मालूम हो कि समाजसेवी दीपक कुमार सामाजिक संगठन सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक हैं । दीपक प्रख्यात गांधीवादी विचारक ब्रह्मलीन डॉ. एसएन सुब्बाराव जी के सानिध्य में रहकर शांति एवं सद्भावना का संदेश ग्रहण किए है । वे डॉ. सुब्बाराव जी के द्वारा आयोजित संपूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता शांति एवं सद्भावना युवा शिविर के माध्यम से रचनात्मक कार्यों से लगातार जुड़े रहे।और नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित है।अब तक दीपक को अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त है ।
समाजसेवी दीपक ने विशेष वार्ता के दौरान बताया कि वे मंच के माध्यम से संपूर्ण बिहार के 38 जिले में सद्भावना संदेश यात्रा करेंगे। और यात्रा के माध्यम से सद्भावना एवं भाईचारा का पैगाम देंगे।
इस यात्रा में संपूर्ण देश के 25 से अधिक राज्यों के युवा भाई बहन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि शांति सभी को प्यारी होती है। इसकी खोज में मनुष्य अपना अधिकांश जीवन न्योछावर कर देता है ।किंतु यह काफी निराशाजनक है कि आज इंसान दिन प्रतिदिन इस शांति से दूर होता जा रहा है ।आज चारों तरफ फैले बाजारवाद ने शांति को व्यक्ति से और दूर कर दिया है। पृथ्वी आकाश और सागर सभी अशांत है ।स्वार्थ और घृणा ने मानव समाज को विखंडित कर दिया है।
प्रत्येक व्यक्ति को यह समझना होगा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है ।मानव कल्याण की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है ।भाषा, संस्कृति ,पहनावे भिन्न हो सकते हैं। लेकिन विश्व के कल्याण का मार्ग एक मात्र मार्ग सद्भावना है। मनुष्य को नफरत का मार्ग छोड़कर प्रेम के मार्ग पर चलना चाहिए ।
उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं खासकर युवा वर्ग से अपील किया है कि वे सद्भावना संदेश यात्रा में शामिल हो। और राज्य में अमन ,शांति का माहौल बने। मालूम हो कि सद्भावना संदेश यात्रा के लिए समाजसेवी दीपक लगातार सघन रूप से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जल्द ही वे ज्ञान की धरती नालंदा से सद्भावना संदेश यात्रा का शुभारंभ करेंगे और राज्य के 38 जिले में संपर्क करेगे। सद्भावना मंच की अगली बैठक में यात्रा तिथि निर्धारित करेगे । उन्होंने कहा कि आज समाज के युवा वर्ग दिग्भ्रमित है। इन युवाओं को सजग, सचेत एवं जागरूक कर एक अच्छा नागरिक बनने की सीख भी इस यात्रा के माध्यम से दे देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments