Friday, September 20, 2024
Homeपत्रकारिताअच्छी पत्रकारिता मिशन होना चाहिए , व्यवसाय नहीं, समाचार वही जो सत्य,तथ्यात्मक...

अच्छी पत्रकारिता मिशन होना चाहिए , व्यवसाय नहीं, समाचार वही जो सत्य,तथ्यात्मक व कल्याणकारी हो -आशुतोष

पत्रकारिता प्रशिक्षण के तीसरे दिन अच्छी पत्रकारिता मिशन होना चाहिये, साथ ही सत्य,तथ्यात्मक व कल्याणकारी खबरों के सृजन लेखन शैली पर हिंदुस्तान अखबार के बिहार उप सम्पादन आशुतोष कुमार आर्य ने चर्चा करते हुए, लेखन कला के मूल सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की। जबकि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा ने गुरुवार को व्याख्यान की रुपरेखा की जानकारी और समस्त मुख्य अतिथियों के रुप मे आए वक्ताओं का परिचय कराया।जबकि मुख्य प्रशिक्षक व संगठन के महासचिव कुमुद रंजन सिंह ने बहुत से महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर प्रशिक्षणार्थियों को लिखवाऐं ।अच्छी पत्रकारिता मिशन होना चाहिए , व्यवसाय नहीं, समाचार वही जो सत्य,तथ्यात्मक व कल्याणकारी हो -आशुतोष

मुख्य अतिथि और वक्ता के रुप मे आए हुए हिन्दुस्तान दैनिक बिहार अखबार के संपादक आशुतोष कुमार आर्य ने अपने व्यक्तव्य के माध्यम से समस्त प्रशिक्षणार्थियों को कहा की पत्रकारिता मिशन को लेके निस्वार्थ भाव से करना चाहिये जिसमे समाज का हित हो न की पत्रकारिता को सिर्फ एक व्यवसाय बनाया जाऐ। आशुतोष कुमार ने पत्रकारिता के प्रकार समझाऐ और किस तरह एक खबर ग्राउंड जीरो से लेकर बीच मे आने वाली सभी कड़ियों से गुजरने के बाद अंत मे संपादक तक पहुंच कर प्रथम पृष्ठ से लेकर अंतिम पृष्ठ तक खबर छपती है,की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पत्रकारिता मे किसी तरह अंग्रेजी शब्द छः डब्ल्यू (W) और एक एछ (H) का विस्तृत वर्णन को भी साझा किया व एक और डब्ल्यू जिसे आगे क्या को जोड़ते हुए चर्चा की। समाचार ऐसा हो जिसमे सत्यता, विश्वसनीय, कल्याणकारी, जो समाज मे बुराई ना फैलाऐ, ऐसी खबरों को परोसना पत्रकार का फर्ज़ है। साथ ही शब्दों की गुणवत्ता संग चयन करने के बारे मे बताया, ताकी खबर सभी को प्रभावित कर सके। साथ ही बताया भाषा मे कसावट हो परंतु कड़वाहट नहीं हो। कम से कम शब्दों में खबर बनाकर सभी के दिलों को छूना ही पत्रकारिता का सिद्धांत है। साथ ही किसी खबर को लिखने से पहले उसे महसूस करना, कल्पना करके लिखने से खबर मे निखार आता है। साथ ही संभावना सुरभी मैगजीन के संपादक ने नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को कार्य को सराहया बधाई दी ।सभी को शुभकामनाएं प्रेक्षित की और भविष्य मे सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत मे नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह ने आज के प्रशिक्षक श्री आशुतोष कुमार आर्य को धन्यवाद दिया ।इस प्रशिक्षण में झारखंड, बिहार, महारास्ट्र, आसाम व मध्यप्रदेश के नवोदित पत्रकार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments