आज आम आदमी पार्टी एवं फुटपाथ विक्रेता संघ की ओर एक शिष्ट मंडल मृतक सोनी कुमार के निवास स्थान हिलसा जाकर मिले और इनके बडे भाई धर्मेंद्र प्रसाद से घटना के बारे में जानकारी लिए।इसके उरान्त बाद हिलसा के डी एस पी श्री कृष्ण मुरारी प्रसाद से मिले और इन्होंने अपराघियों को जल्द से जल्द गिरफ्तीर करने का आश्वासन दिए।आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सचिव शाहनवाज प्रवक्ता स्वधर्म कार्यकर्ता मोहसीन फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने कहा कि तेल्हाडा एवं इस्लामपुर मार्ग पर बीच सड़क पर सर्राफा व्यवसाई सोनी कुमार को सर में गोली मारकर हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई।सोनी कुमार बेसर का पेंच सप्लाई का काम करता था शनिवार और रविवार को तगादे का काम करता था।
तगादा करने के लिए सुबह घर से निकला था। तगादा कर लौट रहे हिलसा बाजार के काजीबाजार के बद्री ठठेरा के पुत्र सोनी कुमार को सोनियावां – दनियावां के पास बीच सड़क पर सर में गोली मारकर हत्या कर नकाबपोश अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर दो लाख पचास हजार रुपए सोने का बेसर एवं नगदी लूट लिए।इस घटना के विरोध में नालंदा जिला के सर्राफा व्यवसाई दुकानदार लोग अपनी दुकानें सोमवार को बंद रखेंगे इस बंद को आम आदमी पार्टी एवं फुटपाथ विक्रेता संघ समर्थन करती है और जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन भी करेगी आगे नेताओं ने इस घटना को निंदा करते हुए सुशासन बाबू से मांग करते हैं https://youtu.be/up93VzhoIa4
की अपने गृह जिला अपराध मुक्त नहीं हो रहा है तो सुशासन का ढिंढोरा पीटना बंद करें हम लॉक सरकार से मांग करते हैं की इसकी न्यायिक जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हो और फास्ट ट्रायल चलाकर दोषी अपराधियों को सजा मिले सरकार से मांग सकते हैं की पीड़िता के परिवार को जो भी सरकारी सहायता मिले वह मिलनी चाहिए पीड़िता के परिवार को 5० लाख रुपैए एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले। इस मौके पर मृतक के परिवार मुन्ना प्रसाद राजेश प्रसाद उदय प्रसाद रंजीत कुमार राहुल कुमार मनोज प्रसाद विकास कुमार गनौरी प्रसाद अमरनाथ कुमार कुंदन कुमार जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे