सद्भावना मंच (भारत )के तत्वावधान में पारा लिफ्टिंग खिलाड़ी झंडू कुमार का अभिनंदन समारोह सोहसराय के श्री हिंदी पुस्तकालय में किया गया। मौके पर कार्यक्रम का विधिवत संचालन पीडब्ल्यूडी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष हृदय यादव ने किया। वहीं इस मौके पर अतिथि के रूप में प्रख्यात राष्ट्रीय कवि अंजनी कुमार सुमन एवं सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक रवि कुमार, प्रख्यात युवा लेखक रवि रंजन कुमार आदि शामिल हुए ।इस मौके पर अतिथियों ने दिव्यांग खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि
नालंदा के झंडू कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर पारा लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर नालंदा को गौरवान्वित किया है। सबनहुआ के रहने वाले झंडू जी बुलंद हौसले के धनी हैं। कोलकाता में पारा लिफ्टिंग में 135 किलो का वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। और नालंदा को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है ।साथ ही सद्भावना मंच के संस्थापक दीपक कुमार ने पारा लिफ्टिंग कोच कुंदन कुमार पांडे को भी बधाई दिया है। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र नालन्दा के बिहार शरीफ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार , अश्विनी कुमार , रेखा देवी, कुसुम कुमारी ,तरुण कुमार ,पिंटू कुमार बबलू कुमार , अभिजीत कुमार सहित पूरे जिले के समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं दिव्यांगजन शामिल हुए।