38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक कैम्प के पांचवें दिन एसडीआरएफ की ओर से आपदा के समय होने वाली कठिनाई तथा उसके बाद निदान की जानकारी दी गयी। जानकारी हो कि संयुक्त वार्षिक कैम्प-2 का आयोजन शहर के किसान कॉलेज में आयोजित किया गया है। इस कैम्प के कमांडेंट कर्नल राजकुमार एच.सिंह ने बताया कि वार्षिक कैम्प के दौरान कैडेट्स को एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है।
इनके अलावा कैम्प में अनुशासित तरीके से जीवन जीने की कला,रोड सेफ्टी , अग्निशमन के तरीके आदि से भी रु ब रु कराया जाएगा। बता दें कि इस कैम्प का शुभारंभ 10 जून को हुआ तथा यह 18 जून तक चलेगा। इस दौरान कैडेट्स को युद्ध कला, फायरिंग, ड्रिल, नेविगेशन, कम्युनिकेशन, आपदा क्षमतावर्धन व प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
बुधवार को 5 वें दिन बिहटा से आई एसडीआरएफ की टीम ने कैडेट्स को सड़क दुर्घटना के दौरान होने वाली आपदा से निबटने, अकस्मात किसी को हर्ट अटैक आने, किसी व्यक्ति के पानी में डूब जाने आदि के दौरान होने वाली सुरक्षात्मक करवाई से सबंधित जानकारी दी गयी। जिसका नेतृत्व एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार,सिपाही मंटू कुमार, सुभाष कुमार,मुकेश कुमार तथा एनसीसी उड़ान के अभयानंद कुमार व रमन कांत ने किया। इस दौरान 38 बिहार बटालियन के कैप्टन डॉ अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश पांडेय ,लेफ्टिनेंट संजय कुमार, सूबेदार मेजर सिकुर सेबय्या, सूबेदार धनंजय सिंह, सूबेदार बी बी गुरुंग, नायब सूबेदार शंकर जाधव, हवलदार राजकुमार, राजेश कुमार, एम बहादुर, बीएचएम थमन के अलावा सिविल स्टाफ में हेड क्लर्क सचिन कुमार, ट्रेनिंग ब्रांच के विजय शंकर, टुनटुन कुमार आदि उपस्थित रहे।