Monday, December 23, 2024
Homeबैठकनालंदा जिला के जिला परिषद सभागार में सामान्य बैठक का आयोजन

नालंदा जिला के जिला परिषद सभागार में सामान्य बैठक का आयोजन

नालंदा जिला के जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से ज़िला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी उपाध्यक्ष एडीएम समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। वहीं इस बैठक के दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी जिला परिषद प्रतिनिधियों से ली गई एवं सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी भी दी गई। वही इस समान्य बैठक के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा चापाकल से जुड़े सभी जिला परिषद सदस्यों का रहा। वही सब बैठक के दौरान इस्लामपुर पूर्वी जिला परिषद सदस्य तनुजा कुमारी ने अपने इलाके की समस्याओं को लेकर आक्रोशित दिखे। उन्होंने जिला परिषद के ऊपर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया

उन्होंने कहा कि अभी तक षष्टम वित्त मे क्या होगा क्या नहीं होगा अभी तक इसका पता भी नहीं है। जिला परिषद सदस्य तनुजा कुमारी ने कहा कि इसके पूर्व सभी जिला परिषद सदस्यों को दस दस चापाकल अपने-अपने इलाके में देने की बात कही गई। जिसके लिए एनओसी तक लिया गया। एनओसी लेने के बाद अब चापाकल की योजना नहीं देने की बात कही जा रही है। ऐसी सूरत में जनता के बीच इस समस्या का समाधान कैसे किया जाएगा। इसमें कहीं ना कहीं जिला परिषद की घोर लापरवाही सामने दिख रही है। जिप सदस्य तनुजा कुमारी ने कहा हमारे साथ भी लगातार भेदभाव किया जा रहा है तभी तो इस सामान की बैठक की सूचना हमको नहीं दी गई। इस्लामपुर से जो भी समस्याओं से जुड़े शिकायत जिला परिषद में आता है उस फाइल को ही विभाग के द्वारा गायब कर दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments