मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा जिले में रोड शो से पूर्व हिलसा अनुमंडल के योगीपुर में एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा ने नीतीश कुमार का स्वागत बुके देकर किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर नालंदा जिले में घूम रहें हैं और रोड कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नालंदा जिले में घूम घूम कर रोड शो कर रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल हो रहें हैं। लोकसभा चुनाव के पूर्व नीतीश कुमार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। इसके अलावा सभा में विभिन्न क्षेत्रों में हुई विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।