आखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग तृतीय नालंदा प्रमंडल बिहार शरीफ के द्वारा आज दिनांक 28/02/ 2021 दिन रविवार को बिहारशरीफ के प्रधान डाकघर में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन के मेंबरों द्वारा संबंधित मुद्दों को रखा गया साथ ही और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन गुलामी के चार श्रम कोर्ट कानूनों बा 12 घंटा कार्यादेश रद्द सहित 50 वर्ष से ऊपर के सरकारी कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्ति डाक रेल, बैंक ,बीमा, रक्षा ,कोयला इस्पात आदि का सार्वजनिक कंपनियों के द्वारा निजी करण एवं सभी विभागों में खाली पदों को भरने से संबंधित नए पेंशन योजनओं को खत्म कर पुरानी पेंशन योजनाओं को लागू करने एवं 5 दिन का सप्ताह सभी डाकघरों एवं रेल डाक सेवा में लागू करने संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई इस सभा की अध्यक्षता नालंदा प्रमंडल के सचिव श्री मिथिलेश कुमार, अध्यक्ष श्री अमिताभ कुमार सिन्हा, श्री सुनील कुमार, श्री प्रेम कुमार, श्री सत्य प्रकाश, श्री पुरुषोत्तम कुमार, श्री शैलेंद्र कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री संजय कुमार,शीला देवी ,कंचन कुमारी, इंदु कुमारी सहित यूनियन के सभी सदस्य मौजूद रहे एवं उपरोक्त मुद्दों का भरपूर समर्थन किया।
प्रधान डाकघर में आम सभा का आयोजन किया गया
0
173
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -