हिलसा ( नालन्दा ) शहर के रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा बुसरा फ़िरदौस को मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव एवं प्राचार्या रेणु कुमारी के हाथों सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रबंधन ने क़ोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सादा सम्मान समारोह आयोजित करते हुए वैसी छात्राओं की हौसला आफ़जाई की जिन्होंने 93 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय एवं पूरे ज़िले की गरिमा बढाई है. डा. मानव ने संघर्ष के बदौलत शिक्षा अर्जित करने वाली ग़रीब टेलर की बेटी बुसरा फ़िरदौस को मिठाई खिलाते हुए फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए सम्मानित किया साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिलसा के पंचित मोहल्ला निवासी मो. मिस्टर आलम टेलर का काम करते हुए अपनी बच्ची को लगातार अच्छी शिक्षा दे रहे हैं जो दूसरों के लिए भी उदाहरण है. संघर्ष करके ही कुछ बेहतर पाया जा सकता है. डॉ मानव ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय का मान – सम्मान तेज़ी से बढ़ रहा है. रेणु कुमारी ने कहा कि लगनशील छात्र- छात्राओं का परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता. एक न एक दिन सफलता ज़रूर मिलती है. इस अवसर पर एचएम रेणु कुमारी के अलावे मो. अफ़ज़ल हुसैन, नवल किशोर प्रसाद, मो. तसनीम रजा, बीणा सिन्हा ने टौपर छात्राओं की हौसला आफ़जाई की.