डाक विभाग द्वारा हर साल की भांति इस साल भी लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर बिहारशरीफ प्रधान डाकघर में गंगाजल का काउंटर लगाया गया है। जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है एवम लोग गंगाजल की खरीदारी करते नजर आए। डाकपाल बिहारशरीफ श्री अमलेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी डाकघरों में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है ताकि लोगो को गंगाजल की खरीदारी करने में कोई परेशानी ना हो।
वर्तमान में 250ML एवम 350ML के बोतल 25रू एवम 35 रू में उपलब्ध है जिसे पोस्ट शोपी काउंटर के माध्यम से लोग प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर राजू सिंह,शैलेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अरविंद सुमन के अलावा सभी डाक कर्मी मौजूद रहे।