Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedहर सप्ताह के मंगलवार को फ्री सैलून सेवा ले -द ठाकुर सैलून...

हर सप्ताह के मंगलवार को फ्री सैलून सेवा ले -द ठाकुर सैलून में

कहते हैं खाली हाथ आए हैं और खाली हाथ ही चले जाएंगे | इसे चरितार्थ किया मुकेश ठाकुर ने | हाजीपुर वैशाली के ग्राम पंचायत काशीपुर चकबीबी में फुलहरा बाजार चकियारी चौक स्थित एक सैलून है जिसका नाम द ठाकुर सैलून है  उसके मालिक का नाम मुकेश ठाकुर उन्होंने अपने दुकान  सप्ताह में मंगलवार के दिन फ्री कर दिया है  ग्राहकों को सैलून की सेवा दिया करते हैं

हर सप्ताह के मंगलवार को फ्री सैलून सेवा ले -द ठाकुर सैलून में

हर सप्ताह के मंगलवार को फ्री सैलून सेवा ले -द ठाकुर सैलून में  हर सप्ताह के मंगलवार को फ्री सैलून सेवा ले -द ठाकुर सैलून में

मुकेश ठाकुर से जब पूछा गया ऐसा क्यों करते हैं तो उन्होंने बताया की मानव सेवा एक धर्म है और मैं हर मंगलवार को दुकान में किसी  से पैसे नहीं लेता हूं फ्री में सेवा देता हूं अगर कोई व्यक्ति स्वेक्षा से अगर देना चाहते हैं तो मैं मना भी नहीं करता हूँ  यह सेवा भाव के पीछे उनका क्या सोच है यह कह पाना बड़ा मुश्किल लग रहा है लेकिन फिर भी आज के जमाने में सेवा भाव रखना मानवता को शिखर में पहुंचाता है | मुकेश  ठाकुर ने अन्त में कहा की हर आदमी को मानव सेवी करनी चाहिए वह सेवा एक घंटे से कई दिनों का भी हो सकता ये तो आप के इच्छा पर निर्भर करता है उन्होंने कहा की नर सेवा नारायण सेवा की सेवा होता है |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments