Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़ब्रिलियंट कान्वेंट में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

ब्रिलियंट कान्वेंट में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

ब्रिलियंट कान्वेंट में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

आज स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के विशाल सभागार में शहर के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिन्हा और दांत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित प्रभाकर जी के द्वारा एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों का निशुल्क शिविर में स्वास्थ्य चेकअप एवं सलाह दिया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी विद्यालय का एक नैतिक कर्तव्य है जिसका विद्यालय प्रशासन की ओर से पूरा ध्यान रखा जाता है कि बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो मन भी उनके स्वस्थ होगा। उपस्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों का मन एवं शरीर कोमल होता है उसे जिस आकार मे रखेंगे इस तरह वह बनेंगे विशेष कर नोनीहाल बच्चों पर ज्यादा केयर करने की जरूरत उनके पेरेंट्स एवं स्कूल टीचर की होती है। कभी सिर दर्द पेट दर्द बुखार गर्मी एवं जाड़े के मौसम में उल्टी आना तथा अन्य कई बीमारियों बच्चों को घेरती है जिससे बच्चों का बचाव करना बहुत जरूरी होता है। दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित प्रभाकर सर ने कहा कि आजकल के बच्चे हो या जवान स्त्री हो या पुरुष सभी लोगों को दांत एवं मसूड़े की बीमारी परेशान किया रखती है जिसका मुख्य कारण दांतों की सफाई अच्छी ढंग से ना करना एवं अच्छे भोजन को इग्नोर करके जंक फूड या फास्ट फूड एवं सॉफ्ट ड्रिंक का उसे ज्यादा उपयोग करना जो पूरी तरह से केमिकलाइज्ड है और दांतों में मसूड़े के लिए जहर के समान है दांतों में पीलापन खोडर होना आम बीमारी आज की बन चुकी है जिसको ध्यान देना हर मां-बाप बच्चों एवं संबंधित विद्यालय के शिक्षक का मुख्य कर्तव्य बन जाता है की सप्ताह में बच्चों का दांत दो दिन पर चेक करें एवं रात एवं दिन को ब्रश के साथ दांतों की सफाई अच्छे ढंग से करें। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय का एक अभिन्न मोटो है कम टू लर्न और एक्जिस्ट तो सर्व इस नारे से हमारे विद्यालय के विद्यार्थी पढ़ लिखकर समाज को अच्छी मार्ग दे सके एवं एक अच्छा नागरिक बन सके। शरीर अगर स्वस्थ होगा तभी आपको पढ़ने खेलने तथा अन्य कोई भी कार्य करने में मन लगेगा इसलिए विद्यार्थी अपने शिक्षा के साथ-साथ अपने शरीर पर भी ध्यान रखें एवं स्वस्थ भोजन ग्रहण करें एवं पूरी रुचि के साथ पानी पिए। उपस्थित सभा में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रंजय कुमार सिंह ने उपस्थित आगंतुको को फूल का गुलदस्ता और लव ऑफ टोकन के तौर पर मोमेंटो अध्यक्ष सर के हाथों प्रदान करवाया गया। विद्यालय के उपस्थित शिक्षकों में पवन कुमार,किशोर कुमार पांडे, विजय कुमार,सूरज कुमार वर्मा, नीरज कुमार गोस्वामी, राजकुमार सिंह, एसके गांगुली,मिलन रानी, नाजिया खान,अर्पणा मैडम, रिंकू मैडम ,अंकित मिस , रौनक मिस ,सबा मिस, सीमा मैडम ,अंजना मिस उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments