आज रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा कागज़ी मोहल्ला स्थित जाह्नवी आई केयर एवं रिसर्च सेन्टर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 100 मरीजो की रक्तचाप ,लम्बाई,वजन एवं शुगर (मधुमेह) की जांच की गई। इस अवसर पर प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ अजय कुमार ने बताया कि अनियंत्रित जीवन शैली से अनेक बीमारियां होती है और कोरोना काल मे विशेष सतर्कता की आवश्यकता है ।
इसलिए रोटरी द्वारा पूरे बिहार झारखंड में ” अपना नंबर जानीये” एवं एक चम्मच कम चार कदम आगे कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रोटरी बिहारशरीफ निरंतर ऐसे जनोपयोगी कार्यक्रम करता रहेगा । क्लब के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी । इस अवसर पर सचिव डॉ अजय कुमार (पैथो) ,डॉ शशिभूषण,भारत भूषण सिंह, डॉ रविचन्द, राकेश कुमार सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।