Saturday, December 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़डॉ संध्या सिन्हा द्वारा मघड़ा में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

डॉ संध्या सिन्हा द्वारा मघड़ा में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

बिहारशरीफ (नालंदा) माँ मनोकामना देवी मंदिर समिति मघड़ा द्वारा अर्पण क्लिनिक काग़ज़ी मोहल्ला के सहयोग से दक्षिणी टोला मघड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में खासकर महिलाओं का महिला संवंधित बीमारियों का निःशुल्क जांच किया गया एवं जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण किया गया। मौके पर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संध्या सिन्हा ने कहा कि इस जांच शिविर में लगभग 500 महिलाओं का जांच किया गया। जिसमें अधिकांश महिलाओं में बीपी, शुगर, एनीमिया की बीमारी पायी गई जो कि बहुत ज्यादा गंभीर बात है।

ग्रामीण इलाके में इस तरह का मामला बड़ी बात है। उन्होंने लोगो को सलाह दिया कि अपने स्वास्थ्य का पूरा पूरा ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि इस तरह का स्वास्थ्य शिविर अनवरत चलता रहेगा। शहर के अन्य इलाकों में भी इस तरह का शिविर चलता रहेगा। इस अवसर पर डॉ बी पी भारती, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, सिंटू कुमार, उमेश प्रसाद, प्रवीण कुमार, पिंकू प्रसाद, उपेंद्र कुमार दिलवाला, विमल पासवान, रामप्रवेश पासवान, बिजेंद्र पासवान, जयंत शर्मा, फंटूश सिंह आदि लोगों ने डॉ संध्या सिन्हा के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments