दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत नालंदा मंडल से चार विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित।
डाक अधीक्षक नालंदा मंडल बिहारशरीफ श्री कुंदन कुमार द्वारा दीन दयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत चयनित चार छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं छह हजार रुपया का चेक प्रदान किया गया। इस योजना के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 29 सितंबर 2024 को हुई थी, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग था। उत्कृष्ट सम्मानित विद्यार्थी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरमेरा के कोमल कुमारी,गौरी कुमारी,अमित कुमार,उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर राहुई के दर्पण कुमारी को बधाई देते हुए डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के सभी बच्चों को ऐसे पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए ताकि उनके लेखन कला में निखार आ सके एवं बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके। प्रशस्ति पत्र एवं चेक पाकर बच्चे, विद्यालय के प्रभारी एवं उनके परिवारजन काफी उत्साहित दिखे एवं डाक विभाग को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।