बिहटा सरमेरा पथ चंडी थाना क्षेत्र के तिनी गांव के पास ट्रक व स्कार्पियो के टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को स्थानीय व पुलिस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा भर्ती कराया गया। जहां से सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
जहां इलाज के क्रम में दो लोगो ने दम तोड दिया। जख्मी नवादा जिला के अकबरपुर थाना के कुनबा नवादा गांव निवासी वंदना भारती,ओम भरद्वाज, अजित कुमार तथा नवादा जिला के लखीसराय गांव निवासी अविन्द सिंह है। घटना के सबन्ध में बताया जाता है कि वंदना भारती की तबियत खराब रहने के कारण पटना दिखाने जा रही थी। इसी दौरान सरमेरा बिहटा पथ पर तिनि गांव के पास कोहरा होने के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नगरनौसा से आ रहा ट्रक में टक्कर हो गयी। जिसपर सभी सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।