Tuesday, December 24, 2024
HomeUncategorizedरातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास,सांसद,विधायक और रमेश सिंह के प्रति जताया आभार

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास

रांची :-  रांची विधानसभा के सुखदेव नगर मंडल के रातू रोड में यात्री शेड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस शेड का निर्माण राज्यसभा सांसद के कोष से किया जाएगा। इस शेड का निर्माण कार्य का शुभारंभ सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मंत्री सह रांची के विधायक सीपी सिंह तथा रांची के वरिष्ठ भाजपा नेता सह समाजसेवी रमेश सिंह मौजूद थे।इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों ने इस कार्य के शुभारंभ के लिए सांसद तथा विधायकके साथ ही रमेश सिंह का भी आभार प्रकट किया, जिसके प्रयास से यह निर्माण संभव हो पा रहा है।

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास

तथा रांची विधानसभा में योजनाओं का काम :
1. वार्ड 28 में खादगढ़ा के पास स्थित शनि मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन का निर्माण.
2. वार्ड 30 में इंद्रपुरी नवयुवक समिति के तत्वावधान में मंदिर के बगल में बने सामुदायिक भवन के ऊपरी तल्ला का निर्माण.
3. वार्ड 30 अंतर्गत अपर शिवपुरी वार्ड कार्यालय के समीप एक यात्री शेड का निर्माण.
4. वार्ड 30 अपर शिवपुरी रेडियो स्टेशन के नजदीक वार्ड कार्यालय पंचायत भवन का रिपेयरिंग.

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास

लोगों के की थी मांग
रातू रोड में दूरदर्शन केंद्र के पास यात्री शेड के निर्माण की मांग काफी दिनों से चल रही थी। इसे लेकर भाजपा सांसद व विधायक के अलावा स्थानीय नेताओं ने काफी दिलकस्पी दिखाई और शेड के निर्माण के लिए आगे आए, मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि सांसद एवं विधायक को से सभी प्रकार के जन कल्याण के कार्य किये जा रहे है।आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments