स्थापना दिवस कार्यक्रम में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रजलित कर किया गया
शहर के रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल मैं विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रजलित कर किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का अभिवादन किया। स्थापना दिवस के मौके पर विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया। समारोह में बच्चों ने फूड स्टॉल का भी आयोजन किया। आशुतोष कुमार मानव, अरविंद कुमार सिंह एवं कैरियर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सर के अलावे अन्य सभी गणमानय लोगों ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप सर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।