हिलसा ( नालंदा ) शहर के बजरंग बाग़ स्थित महावीर पुस्तकालय का नौवाँ स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया . कार्यक्रम के दौरान दर्जनों शिक्षाप्रेमियों ने वर्तमान समय में पुस्तकालय की महत्ता पर सामूहिक चर्चा की तथा दिन व दिन किताबों से घट रही रूचि को लेकर चिंता प्रकट की . मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , शिक्षाविद ब्रज किशोर पाठक , अधिवक्ता प्रमोद कुमार समेत कई लोगों ने पुस्तकालय की स्थापना के लिए स्व. राजनंदन पाठक के पहल की सराहना की .
इसके साथ साथ उनके द्वारा छोड़े गए कार्यों को पूरा करने की बात कही . अपने सम्बोधन में डा. मानव ने कहा कि पुस्तक हमारे सच्चे साथी होते हैं जो कभी ग़लत रास्ते नहीं बताते . हमेशा अच्छे साहित्य का पाठ करने से युवाओं में न केवल संस्कार आएगा बल्कि हर क्षेत्र में शैक्षणिक क्रांति भी आएगी . उन्होंने युवा कार्यकर्ता आनंद वैभव द्वारा संचालित वाचनालय की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इसके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की . इस दौरान संरक्षक मंडल के भरत प्रसाद अधिवक्ता, प्रो. अमूल्य चंद्र पांडेय , रामदहिन यादव अधिवक्ता आदि ने भी अपने संदेश में कहा कि मोबाइल के पीछे नौजवान अगर कम समय दें और पुस्तक को मित्र बना लें तो उनके प्रगति का मार्ग स्वतः प्रशस्त हो जाएगा .
स्थापना दिवस के मौक़े पर कलाकारों द्वारा संगीत एवं भजन का भी आयोजन हुआ जो काफ़ी सराहा गया . इस मौक़े पर श्री आनंद वैभव के अलावे पटेल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो . सुरेंद्र प्रसाद सिंह , जैनेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, उदय प्रताप, निरंजन कुमार, श्रवण कुमार, राजेंद्र ठाकुर, प्रो. अशोक कुमार वर्मा, लाल बाबू सिंह, दिनेश सिंह, नागेंद्र यादव, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, अजय कुमार सिंह समेत दर्जनों शिक्षाप्रेमी शामिल थे.