पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 14 सितंबर को बिहार आ रहे हैं। अपने दौरे में रामनाथ कोविंद नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे। पूर्व राष्ट्रपति 14 सितंबर को 4:30 बजे शाम में पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे राजभवन चले जाएंगे। जहां रात्रि विश्राम करेंगे और 15 सितंबर को सुबह में 9:30 बजे राजगीर जाएंगे।नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में ‘लोकतंत्र की जननी’ विषय पर आयोजित सेमिनार में अपना संबोधन देंगे। आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं और बिहार के साथ उनका विशेष लगाव रहा है।पिछले साल दिसंबर में जब रामनाथ कोविंद बिहार आए थे तब वो पटना के महावीर मंदिर, श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा और बोद्ध गया भी गए थे। जहां उन्होंन पूजा अर्चना भी की थी। राष्ट्रपति रहने के दौरान भी वो बिहार आए और उसके बाद भी कई बार बिहार आते रहे।हाल ही में केंद्रीय सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को ही बनाया गया है। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति के बिहार दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का कोई कार्यक्रम तय नहीं है।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, नालंदा विश्वविद्यालय में 14 सितंबर को आ रहे है
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES