बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा नासवी को टाउन भेडिंग कमेटी(TVC) बनाने के लिए फुटपाथी दुकानदारों की सूची गलत ढंग से भेजी गई है। इस संबंध में नगर आयुक्त के नाम से एक ज्ञापन उपनगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा को सौंपा गया है। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि 8/7/ 2022 दिन शुक्रवार को नगर निगम सभागार में सी ओ (कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर) दीनानाथ बर्मा के देख रेख में बिहारशरीफ के 13 मोड़ के मार्केट कमेटी के फुटपाथी दुकानदारों के सदस्य की उपस्थिति में बैठक कर टाउन लेबर फेडरेशन (TLF) का गठन किया गया था।
जिसमें 21 सदस्य फुटपाथ दुकानदारों को शामिल किया गया था। जिसमें अजय कुमार को अध्यक्ष मुन्ना कुमार को सचिव कृष्ण प्रसाद को कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिट्ठू प्रसाद गोरेलाल रूबी देवी शैलेंद्र प्रसाद अशोक साव जितेंद्र कुमार मीना देवी शांति देवी रंजीत कुमार कांति देवी सैयद मोहम्मद इस्लाम दिलीप मालाकार सरस्वती देवी पिंकी देवी मीना देवी बबीता देवी को सदस्य बनाए गए थे। बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा इन चुने गए फुटपाथियों को टाउन वेंडिंग कमेटी बनाने के लिए नाम न भेज कर दूसरे फुटपाथी दुकानदारों को गलत ढंग से टाउन भेडिंग कमेटी बनाने के लिए नासवी को भेजा गया है जो गलत है।आगे रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद टाउन लेबर फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने संयुक्त रूप से मांग किया कि 8/7/ 2022 को नगर निगम सभागार में चुने गए फुटपाथी दुकानदारों की सूची टाउन भेडिंग कमेटी बनाने के लिए नासवी को भेजा जाए।
बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर के फुटपाथियों को अतिक्रमण के नाम पर बिना सूचना एवं बिना वेंडिंग जोन बनाकर दिए हटाना गलत है।