देर रात रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव और हवनपुरा पंचायत के दुलचंद पुर गांव में जंगली जानवरों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान मई फरीदा और दूलचंदपुर गांव में आधे दर्जन ग्रामीण दर्जनों मवेशियों के ऊपर जंगली जानवरों ने हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के संबंध में मई फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण अपने-अपने घरों में सो रहे थे तभी जंगली जानवरों के झुंड ने महिला पुरुष बच्चे और मवेशी के ऊपर हमला कर दिया। सभी घायलों को निजी क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वही इस घटना के बाद धूलचंदपुर गांव और मई फरीदा गांव के ग्रामीणों में काफी दहशत है और रात भर जागकर रतजगा करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों का झुंड सबसे पहले घर के आगे बंधे बकरी और मवेशी पर किया। शोर गुल होने पर ग्रामीण जब जागे तो जंगली जानवरों के झुंड ने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया। सोमवार की देर रात वन विभाग की छह सदस्यीय टीम कमरपुर और दूलचंदपुर गांव पहुंचे जहां जंगली जानवरों का रेस्क्यू किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। वही ग्रामीणों ने मिलकर एक जंगल जानवर को पीट पीट मौत के घाट उतार दिया।ग्रामीणों के दहशत को देखते हुए मंगलवार को वन विभाग की स्पेशल टीम फिर से कमरपुर और दूलचंदपुर गांव जाकर रेस्क्यू करेगी
वनविभाग की टीम पहुंची गांव,ग्रामीणों ने जंगली जानवर को उतारा मौत के घाट।
0
0
RELATED ARTICLES