इन दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं चल रही है उनका इलाज दिल्ली के ऐम्स अस्पताल में चल रहा है उनके स्वास्थ्य के लिए आज बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह स्थित शेख सर्फउद्दीन अहमद यहिया रहमतुल्ला अलेह के आस्ताने पर राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान ने अपने लौ लश्कर के साथ चादर पोशी की
और लालू प्रसाद यादव के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की इस अवसर पर नीतीश यादव,भारत कुमार, सूरज यादव, सुरेश यादव, फ़ुजैल जिलानी, मोहम्मद अशरफ इकबाल खादिम, अनवर इकबाल खादिम, गुलफाम अंसारी,गुलरेज अंसारी,जितेंद्र यादव,गालिब अंसारी,मोज़ाहिरुल हक,बंटी खान,शकील अहमद,मोबिन आलम,मो० झुन्नू,धीरज यादव, कुणाल सिंह,पवन यादव,श्रवण यादव,लालन यादव, तनवीर आलम के इलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे