Saturday, September 21, 2024
Homeक्राइमवसूली के विरोध करने पर फुटपाथियों के साथ बदसलू की गई एवं...

वसूली के विरोध करने पर फुटपाथियों के साथ बदसलू की गई एवं पिटाई की गई।

पटना नगर निगम के चतुर्थ कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली के विरोध करने पर फुटपाथियोंके साथ बदसलू की गई एवं पिटाई की गई।फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि पटना नगर निगम के चतुर्थ कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली के विरोध करने पर वहां के फुटपाथियों को बुरी तरह से पिटाई की गई और घायल कर दिया जिसके विरोध में वहां के फुटपाथियों ने नगर निगम के समक्ष धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जिसे नहीं मिली तो 5 सदस्य टीम पटना के नगर निगम के नगर आयुक्त से मिलने गए कार्यालय बंद रहने के कारण अगले सोमवार को इन लोग नगर आयुक्त से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित आवेदन देंगे वहां के फुटपाथियों को कहना है कि पटना नगर निगम के चतुर्थ कर्मचारी द्वारा ₹500 फाइन के बदले 700 से लेकर ₹1000 वसूल कर रहे थे जिसका विरोध वहां के स्थानीय फुटपाथियों ने किया जिसे पटना नगर निगम के कर्मचारी गुस्से में आ गया और फुटपाथियों को पीटने लगा इसी क्रम में वहां के फुटपाथी चंदन कुमार का हाथ बुरी तरह से घायल हो गया जिसकी शिकायत पटना के नगर निगम के नगर आयुक्त से करने गए दफ्तर बंद होने के कारण अगले सोमवार को मिलने का प्रावधान रखे है। नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा ही फुटपाथियों को बेचने का सर्टिफिकेट दिया गया है जिस पर नगर निगम के कमिश्नर द्वारा हस्ताक्षर किया गया है।जब नगर निगम के कमिश्नर द्वारा हस्ताक्षर किया गया उसका भयलू नगर निगम के चतुर्थ कर्मचारी नहीं दे रहे हैं यह आंदोलन पटना नगर निगम तक सीमित नहीं रहेगा इसका विरोध बिहारशरीफ के अलावे बिहार में हर जगह पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा हम सुशासन बाबू से एवं पटना के नगर निगम के नगर आयुक्त से निंदा करते हुए मांग करते हैं की इसकी न्यायिक जांच कर कर्मचारी को निलंबित करें नहीं तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments