बिहारशरीफ के भरावपर एवं लहेरी थाना के फुटपाथी दुकानदारों को फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सदस्यता अभियान चलाकर मोर्चा का पहचान पत्र दिया गया इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने संयुक्त रूप से दोनों ने कहा कि बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी में ले लिया गया है लेकिन स्मार्ट सिटी का काम में तेजी आए ताकि बिहारशरीफ के सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनकर जल्द से जल्द मिले।
बिहारशरीफ के अनुमंडल अधिकारी द्वारा वेडिंग जोन के लिए 9 जगहों को चिन्हित किया गया था,लेकिन अभी तक इन जगहों पर वेंडिंग जोन के लिए काम शुरू नहीं किया गया है। चिन्हित किए गए 9वों जगहों पर वेंडिंग जोन का काम शुरू हो। हम सरकार से मांग करते हैं कि भरावपर के फुटपाथियों को नगर परिषद के बने दुकान के पीछे वेडिंग जोन बनाकर दिया जाय।
बिहारशरीफ में लगे कर्फ्यू के दौरान फुटपाथी दुकानदारों को बहुत क्षती हुई है, इस क्षतिपूर्ति के रूप में प्रत्येक फुटपाथी दुकानदारों को दस-दस हजार रुपए सरकार दे। इस मौके पर उपस्थित सभी फुटपाथी दुकानदारों ने कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम में कार्यरत कमेटी ऑर्गेनाइज को फुटपाथी कार्यों से मुक्त रखा जाए और यहां से तबादला किया जाए। इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव सादिक अजहर जिला सदस्य महेंद्र प्रसाद सुरेंद्र कुमार प्यार प्रसाद यादव सरोज देवी मीना देवी श्याम सुंदर रेणु देवी संतोष कुमार मोहम्मद आफताब मोहम्मद औरंगज़ेब सूरज कुमार सुजीत कुमार हीरालाल प्रसाद मोहन प्रसाद विक्की चौधरी मुकेश सिंह संजय कुमार सरजूग चौधरी बसंत साव विकास कुमार मुन्ना कुमार सुभाष कुमार हीरा पंडित ओम कुमार अरुण कुमार दिलीप साहब सुधीर कुमार संजय सिंह आनंद प्रकाश रस्तोगी आदि लोग उपस्थित थे।