बिहारशरीफ के देवी सराय मोहल्ला में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में एक बैठक की गई बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार योजना वेंडिंग जोन आदि मुद्दे पर चर्चा की गई इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के सभी चौक चौराहा पर बेच रहे फुटपाथी दुकानदारों से फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मिलकर उनका हाल समाचार लेते हुए उनके दुखों को सुना। जिससे पता चला कि कर्फ्यू के दौरान करोड़ों रुपया का घटा फुटपाथ दुकानदारों को लगा है। 31 मार्च को बिहारशरीफ में घटना घटने के उपरांत जो शहर में कर्फ्यू लगा जिसे सड़क किनारे बेचने वाले फुटपाथी दुकानदारों को हानि का सामना करना पड़ा इनका फल सब्जी सहित अन्य वस्तु सड गल गया यानी खराब हो गया जिसे करोड़ों रुपये की क्षती हुई है हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रत्येक फुटपाथी दुकानदारों को ₹10000 अनुदान के रूप में मुआवजा दिया जाए एवं वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए। इस उपरांत में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत जितने वास्तविक पुटपाथी ऋण लिए हैं उनका ऋण माफ किया जाए। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों की ओर से ईद मना रहे मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक देते हुए उन सभी को कोटि कोटि बधाइयाॅ एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद संरक्षक बलराम दास सुबोध दास रोशन कुमार श्रवन दास रानी देवी मंजू देवी कपिलदेव प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे
फुटपाथ संघर्ष मोर्चा ने की मुआवजे की मांग।
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES