अंतर्राष्ट्रीय मगध शिखर सम्मान एवं अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान – 2024 से सम्मानित हुए लोक गायक भैया अजीत
नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान, पटना के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रो में अपनी महता योगदान देने वाले वरिष्ठ साहित्यकार, संगीतकार, कलाकार,समाजसेवी आदि विभूतियों को अंतर्राष्ट्रीय मगध शिखर सम्मान-2024 से सम्मानित पाटलिपुत्र की धरती पटना यूथ हॉस्टल के सभागार में किया गया l इस अवसर पर नगर पंचायत सिलाव, पावापुरी, नालंदा एवं नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत को भी “अंतर्राष्ट्रीय मगध शिखर सम्मान – 2024 ” से सम्मानित किया गया l यह सम्मान उन्हें स्वच्छता एवम पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है हाल ही में उन्हें धराधाम अंतर्राष्ट्रीय, गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) एवं एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड,श्रीलंका के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान समारोह 2024 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर मे “अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान -2024 ” से सम्मानित किया गया है
यह सम्मान उन्हें अपनी गायन के माध्यम से जन चेतना का कार्य हेतु प्रदान किया गया l भैया अजीत समाज में व्याप्त कुर्तियों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अपने लोक गायकी के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, सरकारी एवम गैर सरकारी मंचों पर जागरूकता गीत गाकर लोगों को जागरुक करते रहते हैं इनके द्वारा स्वर एवं स्वरचित गीतों को बिहार सरकार द्वारा चलाए गए कर्पूरी रथ, स्वालंबन रथ,स्वच्छता रथ, स्वास्थ्य चेतना रथ आदि रथो पर स्वीकार किया गया है l इन्हें झारखंड और बिहार के कई राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थाओ में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है l ये वर्तमान में नगर पंचायत सिलाव, पावापुरी, नालंदा एवं नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर के पद पर अपना दायित्व निभा रहे हैं इनके इस सम्मान से जिले के लोगों में काफी खुशी का लहर देखा जा रहा है उनको बधाई देने में डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार पासवान, रमेश कुमार पाल, गोपाल भदानी, उमराव प्रसाद, पृथ्वीराज, पूर्व पार्षद श्रवण कुमार, शिक्षक अनिल कुमार, शिक्षक मनोहर चौधरी, राजीव रंजन,राहुल रंजन, प्राचार्य अर्जुन प्रसाद, विजय कुमार, पंकज कुमार आदि लोगों शामिल है