Saturday, September 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बेहतर उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं के बीच एफएलएन किट का हुआ वितरण

बेहतर उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं के बीच एफएलएन किट का हुआ वितरण

बेहतर उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं के बीच एफएलएन किट का हुआ वितरण  बेहतर उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं के बीच एफएलएन किट का हुआ वितरण

बच्चों में पढ़ाई- लिखाई के साथ संस्कार है ज़रूरी : डा. आशुतोष मानव

बेहतर उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं के बीच एफएलएन किट का हुआ वितरण

हिलसा ( नालंदा ) प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाँडपर के प्रांगण में सोमवार को चेतना सत्र के दौरान एफएलएन एजुकेशनल किट का वितरण किया गया. इसके साथ ही आगत अतिथियों के द्वारा बच्चों के बीच शिक्षा के साथ संस्कार की महत्ता भी बताई गयी . इसी क्रम में बच्चों को सामाजिक संकल्प भी दिलाया गया .एचएम जितेंद्र कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव,प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान एवं समाजसेवी रमाकान्त शर्मा शामिल हुए . वक्ताओं ने कहा कि आजकल के बच्चों में संस्कार की कमी देखी जा रही है. बड़े – बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान का भाव धीरे धीरे घटता जा रहा है . ऐसे में सभी विद्यालयों के अंदर अनुशासन और संस्कार का पाठ अवश्य पढ़ाया जाना चाहिए. इस दौरान विद्यालय कैम्पस में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को समाजसेवी एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के संस्थापक डॉक्टर आशुतोष कुमार मानव समेत अन्य सभी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया . जिसमें वर्ग 1-3 के नामांकित बच्चों को FLN किट के तहत स्कूल बैग, पानी की बोतल, कॉपी, ड्राइंग बुक, पेंसिल की पैकेट,कलर पेंसिल आदि वितरित किया गया . कार्यक्रम में एचएम जितेंद्र कुमार के अलावे विद्यालय की सचिव, दयमंती कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, उपेन्द्र पासवान, धनंजय कुमार, अलका कुमारी, विकास कुमार , दीपक कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments