पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को हिलसा सूर्यमंदिर तालाब पर मिशन हरियाली नूरसराय के द्वारा अमरूद के पाँच सौ पौधे निशुल्क बाँटे गए. इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए कम से कम पाँच – पाँच पौधे ज़रूर लगाएँ. इसके साथ साथ पड़ोसियों को भी पेंड लगाने के लिए प्रेरित करें . मिशन हरियाली के अध्यक्ष राजीव रंजन भारती ने पेंड – पौधे के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए आम जन से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की.
इस अवसर पर समाजसेवी मधुसूदन कुमार, सौरव कुमार, वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता, विवेक कुमार, रितेश कुमार, प्रो. शिव कुमार, डा. योगेन्द्र शर्मा, मृत्युंजय कुमार, सुरेश पाण्डेय, राहुल राज, राखी कुमारी, प्रीति कुमारी, रमेश कुमार, कमलेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.