Monday, December 23, 2024
Homeकलाकारपहले जरूरी व साफ सफाई, न ता बीमारी हम सबके सताई भैया...

पहले जरूरी व साफ सफाई, न ता बीमारी हम सबके सताई भैया अजित।।

सृजन द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज 2022 के अंतर्गत सीलाव के चंडी मऊ में दलित बस्ती में एसओएस चिल्ड्रन विलेज ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एसओएस एक्टिविटी सेन्टर के बच्चो ने नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत का भव्य स्वागत किया

मौके पर उपस्थित भैया अजीत ने स्वच्छता का गूढ़ मंत्र देते हुए कहा कि सफाई में ही भलाई है शिक्षा और स्वच्छता के अभाव में हमारी कमाई का बड़ा हिस्सा डॉक्टर के पास चला जाता है इसलिए स्वच्छता बहुत जरूरी है स्वच्छता के अभाव में खर्च और खतरा दोनों बढ़ जाता है भैया अजीत ने गीत गाकर “पहले जरूरी व साफ सफाई, न ता बीमारी हम सबके सताई “…. गीत के माध्यम से उपस्थित बच्चे एवं अभिभावकों को जागरूक किया वहीं शिक्षा के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी बच्चों को sos एक्टिविटी सेंटर एवं स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गीत का बोल .

” शिक्षा के लेला मशाल हो, चमकी तोहरे झोपड़िया ” गीत पर बच्चों ने खूब ताली बजाकर गीत का आनंद उठाते हुए स्कूल जाने का संकल्प लिया भैया अजीत ने बच्चों को गीत गाना और नाटक के प्रति मेहनत करने को कहा स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं का चयन कर जिला एवं राज्य स्तर पर मंच प्रदान करने का आश्वासन दिया मौके पर उपस्थित समाजसेवी अजय कुमार ने sos द्वारा किए जा रहे हैं एक्टिविटी को एवं सृजन द्वारा वंचित परिवार के बच्चों में छुपी प्रतिभा को उभारने हेतु चलाए जा रहे अभियान एवं भैया अजीत द्वारा किए गए कार्य को सराहा इस तरह जागरूकता अभियान निरंतर चलाने का मांग किया सृजनके कलाकार रामसेवक कुमार,मिथुन कुमार,अजित सर आदि ने अपना विचार दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments