नालंदा में नगर निगम चुनाव हिंसक रूप धारण कर लिया है, बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 14 बूथ मिरदाद मोहल्ला में मतदान को लेकर हुए हिंसक झड़प के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमे एक पोलिंग एजेंट को गोली मार दिया गया। गोली युवक के छाती में लगा है ।
घायल युवक का नाम आकिब पिता मो महफूज़ बताया जाता है। घायल युवक को चिंता जनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी है, घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। गौरतलब है कि आज नगर निगम चुनाव के दौरान नगर निगम क्षेत्र इलाके में कई जगह हिंसक वारदात की घटना घटी है।मतदान केंद्र के समीप घटना को अंजाम दिया गया है।