रहुई थाना क्षेत्र के इतासंग रोड पर स्थित दक्षिण मध्य ग्रामीण बैंक के नीचे टेंट की दुकान में आज सुबह 11 बजे भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। टेंट गोदाम से गुबार निकलने से आग लगने की जानकारी मिलने पर दौड़ी आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने में जुट गए। इतासंग रोड के किनारे स्थित दक्षिण मध्य ग्रामीण बैंक के नीचे मां सरस्वती साउंड टेंट हाउस के संचालक विनोद पंडित ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के वजह से अचानक टेंट गोदाम में भीषण आग लग जाने से करीब दो लाख रू का सामान जलकर खाक हो गया है।
लगभग 11 बजे टेंट की दुकान में लगी आग ने विकराल रूप धर लिया। देखते-देखते दुकान में रखें महाराजा कुर्सी, वीआईपी कुर्सी,फाइबर की टेबल, समेत अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया। वही टेंट हाउस संचालक ने अज्ञात लोगों पर रहुई थाना परिसर में मुकदमा दर्ज कराई है।