मुशहरी गांव के समीप NH 20 के किनारे चाय दुकान में लगी आग,लगभग2 से 3 लाख रुपए का हुआ नुकसान
नालंदा जिले समेत हरनौत प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आग लगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर प्रत्येक दिन आग लगने से लोगों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। वही शुक्रवार की दोपहर के वक्त हरनौत के चेरो थाना क्षेत्र के मुसहरी एक गांव के पास स्थित नेशनल हाईवे 20 के किनारे एक चाय की दुकान में अचानक आग लग जाने से 2 से 3 की नुकसान हुआ है। स्थानीय मनीष कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 20 के किनारे एक चाय दुकान में अचानक आग लग गई । आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में जुट गए। आगे इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पास के एक दुकान को अपने चपेट में ले लिया। और दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। वही दमकल विभाग के कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घंटे देरी बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय दुकानदार का कहना है कि अगर समय पर आग को नहीं बुझाया जाता तो कई दुकानों में आग फैल सकती थी।पीड़ित दुकानदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस आग लगी में करीब दो से तीन लाख रुपए की नुकसान पहुंचा है। वही इस संबंध में चेरो ओपी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पंडित ने बताया कि चाय दुकान में आगे कैसे लगी है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पीड़ित दुकानदार के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।