Saturday, September 21, 2024
Homeपंचायतभारी मात्रा में राशन की कालाबाजारी करने वाले डीलर पर एफ आई...

भारी मात्रा में राशन की कालाबाजारी करने वाले डीलर पर एफ आई आर दर्ज

जन वितरण प्रणाली सुदृढ़ तरीके से क्रियाशील रहे, को लेकर लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में आपूर्ति निरीक्षक, नूरसराय के द्वारा नूरसराय प्रखंड के मीरपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सरोज देवी के दुकान का जांच दिनांक 21.04.2022 को की गई। जांच के क्रम में विक्रेता द्वारा वितरण पंजी, भंडार पंजी, शिकायत पुस्तिका, प्रस्तुत नहीं किया गया। ई पीडीएस कोड से विक्रेता के स्टॉक की भौतिक जांच करने पर 16434 kg गेहूं तथा चावल 26195 kg कम पाया गया । विक्रेता द्वारा जांच के क्रम में इतनी ज्यादा मात्रा में अनाज की कमी को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब नही दिया गया। जांच के क्रम में कम पाए गए खाद्यान के मद्देनजर तत्काल काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया गया तथा भंडार में उपलब्ध खाद्यान को नजदीकी विक्रेता के जिम्मेनामा में दे दी गई। खाद्यान की इतनी बड़ी कालाबाजारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति पदाधिकारी को एफ आई आर करने का निर्देश दिया गया एवं इस घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया गया। आपूर्ति निरीक्षक नूरसराय ने संबधित विक्रेता के विरूद्ध Essential Commodities Act के तहत FIR दर्ज कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments