आगामी 6 फरवरी को नालंदा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव को लेकर अस्थावां विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों ने डॉ जितेंद्र को फूल मालाओं से लाद दिया।
इस दौरान प्रत्याशी अस्थावां विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन समारोह में नालंदा जिले के 249 पैक्सों के अध्यक्ष एवं 13 व्यापार मंडल के सभी लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का स्नेह और विश्वाश मेरे साथ है। एक-एक वोट मेरे साथ है, भारी मतों से जीत होगी।
उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष के ऊपर कर्मियों का दोहन करने का आरोप लगाया। कहा कि सिसी लोन पर नाजायज वसूली करना दुर्भाग्यपूर्ण है। निवर्तमान अध्यक्ष के द्वारा चेहरा देखकर काम किया जाता था। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी जीत सुनिश्चित होगी।