Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के सेवानिवृति पर सम्मान समारोह

प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के सेवानिवृति पर सम्मान समारोह

बिहारशरीफ 6 मार्च 2022 : 5 मार्च शनिवार की देर शाम तक नूरसराय प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालाब पर के प्रधानाध्यापक सुमन कुमार निराला एवं सहायक शिक्षक राजेन्द्र चौधरी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी पूर्व मुखिया श्री अरुण कुमार उर्फ़ कल्लू मुखिया जी ने किया। मौके पर समारोह में अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया श्री अरुण कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री सुमन कुमार निराला एवं सहायक शिक्षक श्री राजेन्द्र चौधरी सिर्फ शिक्षक ही नहीं एक अभिभावक की भूमिका में इस विद्यालय को सींचा है। श्री सुमन कुमार निराला जी के पिताजी भी प्रयाग लाल साहू के प्रधानाध्यापक थे। एक शिक्षक तथा सरस्वती के उपासक परिवार के घर से होने के बावजूद इनमें कभी अहंकार नहीं देखा गया। वहीं उम्मीद जतायी कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी इनका जुड़ाव विद्यालय से आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद् सदस्य राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री सुमन कुमार निराला एवं सहायक शिक्षक श्री राजेन्द्र चौधरी जी एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदृभाषी, सहृदय एवं विद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति हर किसी के लिए दुख भरा दिन होता है। क्योंकि एक लम्बे समय से एक तरह के काम के बाद लोगों को उस पेशा से इतना लगाव हो जाता है कि उस पेशा से अलग होना एक सजा से कम नहीं होती है। लेकिन हर काम के बाद जैसे लोग आराम करते हैं। उसी तरह सेवानिवृति के बाद भी एक नयी जिंदगी शुरू होगी। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री सुमन कुमार निराला एवं सहायक शिक्षक श्री राजेन्द्र चौधरी का सेवाकाल सदा स्मरणीय रहेगा। क्योंकि वे अपने सेवाकाल में शिक्षा के प्रति कृतसंकल्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज छात्रों एवं शिक्षकों के प्रति अच्छा व्यवहार ही है कि आज उनके सम्मान समारोह में प्रखंड के गणमान्य लोग एवं शिक्षक सहित ग्रामीण अभिभावक आज यहां मौजूद हैं, इससे बढ़कर और कुछ नहीं है। एक शिक्षक को इतने संख्या में शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा दिये जा रहे सम्मान ही इस बात की गवाही है कि इनका व्यवहार काफी मिलनसार व सम्मानजक रहा होगा।

प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के सेवानिवृति पर सम्मान समारोह

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री सुमन कुमार निराला ने मौके पर भरे कंठ से कहा कि वे प्रखंड के शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से मिले स्नेह व प्यार को कभी भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि विगत वर्षो से विद्यालय से जुड़े होने के कारण काफी अपनापन महसूस करता रहा हूँ इसे रोक पाना संभव नहीं होगा। वहीं विद्यालय परिवार एवं मित्रों से सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल सहित अंगवस्त्र आदि विद्यालय परिवार के द्वारा भेंट किये गये। इसके साथ ही अन्य लोगों के द्वारा भी उन्हें उपहार भेंट किये गये। इतना ही नहीं दर्जनों छात्राओं ने भी अपने गुरु सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री सुमन कुमार निराला एवं सहायक शिक्षक श्री राजेन्द्र चौधरी जी को भेंट समर्पित किया। उद्गार व्यक्त करनेवालों में नूरसराय प्रखंड के चिन्हित विद्यालय के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी संदीप कुमार, बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विवेकानंद सविता, मनोज कुमार, आलोक कुमार, नरेन्द्र कुमार, शैलेंद्र कुमार विद्यार्थी, विनोद कुमार, सत्यदेव नारायण, मो. जाहिद हुसैन, शाहिदा रहमान, शिला कुमारी, रेणु कुमारी सहित शिक्षक संघ (गोप गुट) के अध्यक्ष सुनीता सिन्हा भी पहुंची और अपने वक्तव्य से अवगत कराया और कई संस्मरण सुनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के स्वागतगान से जबकि समापन विदाई गीत से की गई। कार्यक्रम का संचालन नूरसराय प्रखंड के प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में मिशन हरियाली नूरसराय के सक्रिय सदस्य विनय प्रकाश द्वारा समारोह में उपस्थित लोगों को 100 पौधे अमरूद के और 50 पौधे कटहल के निःशुल्क वितरण किये गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments